Sbi personal loan apply kaise karte hain

Sbi personal loan apply kaise karte hain : दोस्तों अगर आप भी भारत में अपना कोई भी बैंक अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो यहां पर सबसे अच्छी बैंक अगर मानी जाती है वह एसबीआई बैंक। एसबीआई की आपको सर्विसेस होती है वह काफी अच्छी होती हैं यहां पर आपको ऑनलाइन सभी चीज को घर बैठे कर सकते हो। वैसे तो इंडिया में और भी कई बैंक के हैं गवर्नमेंट और प्राइवेट लेकिन अगर अच्छे बैंकों में सर्विस की बात करे तो  एसबीआई की सर्विस ऑनलाइन काफी अच्छी होती है।  तो आपका भी अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आपको लोन की जरूरत पड़ रही है तो आप कैसे लोन को लेंगे आज हम आपको इसी चीज़ के बारे में बताने वाले है।

दोस्तों आजकल लोन की जरूरत तो हर किसी को पड़ती रहती है चाहे जो लोग नौकरी कर रहे हैं क्युकी कभी कभी सही टाइम पर उनको भी पैसा नहीं मिल पाता है। लेकिन उनके जो जरूरत के काम होते हैं घर के जो काम होते हैं उसके लिए उनको पैसा तो चाहिए होता है तो अगर आपको भी पैसे की जरूरत पड़ रही है और आपको अपने घर या फिर दोस्तों से उधार लेना पड़ रहा है और वहां पर भी आप को उधार नहीं मिल पा रहा है तो आप बैंक के माध्यम से लोन के जरिए पैसे को ले सकते हैं। Sbi personal loan apply

आज भी गांव में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको लोन की जरूरत होती है वह पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन फिर भी उन लोगों को लोन की जानकारी नहीं होती है और मैं बैंक से लोन नहीं ले पाते हैं और वह किसी साहूकार जो कि गांव में रहते उनसे लोन लेते हैं जिसकी उनको ब्याज भी बहुत ज्यादा देनी पड़ जाती है तो अगर आप भी ऐसे कोई व्यक्ति है और लोन लेने के लिए परेशान हो चुके है तो आज इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Sbi personal loan apply kaise karte hain ,sbi personal loan apply online ,sbi yono 1 lakh loan ,sbi personal loan eligibility ,sbi personal loan for 10,000 salary ,sbi personal loan rate of interest ,sbi personal loan calculator ,sbi personal loan documents ,sbi पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

Sbi personal loan apply kaise karte hain

हम सबसे पहले एसबीआई बैंक के बारे में बात कर लेते हैं कि यह कैसी बैंक है तो एसबीआई एक बहुत ही अच्छी बैंक है। अगर हम इंडिया में बात करें बैंकों में सबसे अच्छे सिक्योर सिस्टम की तो एसबीआई का सिस्टम सिक्योर है। अगर आपको भी अगर कहीं भी बैंक अकाउंट खुलवाना है तो एसबीआई में जाकर खुलवा सकते हैं। एसबीआई में फिक्स डिपाजिट भी कर सकते हैं जिस पर आपको अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट मिल जाता है अब अगर आप लोन लेने के लिए एसबीआई में आए हो तो लोन भी आपको अच्छा खासा मिल जाता है।

अब अगर हम यहां पर लोन कितना आपको मिल सकता है उसकी बात करें तो यहां पर आपकी क्षमता के हिसाब से यहां पर लोन मिलता है अगर आपकी क्षमता करोड़ों की है तो आप एक करोड़ तक का लोन भी ले सकते हैं लेकिन अगर आपकी क्षमता ज्यादा नहीं है आप अगर 50000 से ₹60000 तक भी कमा रहे हैं तो आप उस हिसाब से ही यहां पर लोन दिया जाएगा बैंक हमेशा आपकी आय को देखकर ही आपको लोन देती है।

CashInyou Loan App Online Personal Loan 

Google Pay Se Online Loan Kaise Le Sakte Hain

Buddy Loan Application Se Personal Loan Kaise Lete Hain

Paytm se loan kaise le sakte hain

जब किसी भी बैंक से लोन लेते हैं तो वहां पर एक अवधि होती है उस अवधि के अंदर आपको लोन के पैसे को ब्याज सहित वापस करना होता है। तो ऐसे ही यहां पर एसबीआई बैंक में भी आपको पैसे को वापस करना होता तो यहां पर भी अवधि का समय होता है वह 1 से 3 साल तक का होता है यहाँ पर अलग अलग लोन के प्लान होते हैं उनके अलग अलग अवधि होती है।  तो यहां पर अब जो भी प्लान ले रहे हैं लोन के लिए उस प्लान में आपको अवधि भी देख लेनी है कि आपको कब तक लोन चुकाने होंगे।

तो अब हम नीचे आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन को किन किन भागों में बांटा गया है और कैसे-कैसे आपको यहां पर लोन दिया जाता है-

 1. SBI Xpress Credit Personal Loan

इस पर्सनल लोन के अंदर वह लोग आते हैं जो कि केंद्र और राज्य सरकार या फिर केंद्रीय सार्वजनिक संस्थानों या अर्थ सरकारी संस्थानों वह कर्मचारी है मतलब यह है कि जो लोग गवर्नमेंट नौकरी कर रहे हैं यह उन लोगों के लिए यहां पर पर्सनल लोन दिया जाता है।

यहां पर जो भी आपको लोन मिलेगा वह लोन का जो emi होगा वह आपकी सैलरी के 50 परसेंट से अधिक नहीं होना चाहिए मतलब जो भी आपकी emi बनेगी वह आपकी सैलरी के  50 % से अधिक नहीं बल्कि कम होनी चाहिए।

अगर हम लोन राशि की बात करो तो यहां पर आपको 15 लाख तक का ही लोन मिल सकता है। अधिकतम जो भी आपको लोन मिलेगा वह आपकी ईएमआई का 24 गुना हो सकता है।

2. SBI Saral Personal Loan

इस लोन में जिन लोगों को नौकरी के जरिए पैसा मिलता है या फिर किसी का खुद का कोई कारोबार है और उनकी जो आय हैं वह हमेशा आती है यह उन लोगों के लिए है।

यहाँ पर जो लोन मिलता है वो आपकी आय को देख कर ही दिया जाता है आप अपनी आय से ज्यादा का लोन नहीं ले सकते है। यहाँ पर आप अपने वेतन के 10 गुना ज्यादा तक का लोन ले सकते है और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का ही लोन मिल सकता है।

3. SBI Personal Loan For Pensioner

इसमें वह लोग अप्लाई कर सकते हैं जो 2 सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं जिनको पेंशन मिलती है। जिनकी उम्र 76 वर्ष से भी अधिक नहीं होनी चाहिए। लोन की जो राशि होगी वह आपके वेतन और आपकी भुगतान की क्षमता को देखकर मिलती है।

यहाँ पर जो लोन की राशि बनाई जाती है वो पेंशनर के 18 महीने की पेंशन को देख कर बनाते है।

4.  SBI Festival Loan

यह लोन आपको किसी भी त्योहार पर होने वाले अन्य खर्चो के लिए होता है। इस लोन को लेने के लिए कम से कम 2 सालआपने किसी सरकारी या भी कोई भी बड़ी कंपनी जो सरकार के अधीन काम करती हो उसमे काम किया है तब ही आप यह लोन को ले सकते है।

लोन को लेने की जो आय है वो आपके महीने की आय को देखा जाता है और अगर आपकी पत्नी भी कही पर काम करती है तो आप दोनों की आय को देख कर लोन को दिया जाता है।

लोन की राशि आय को देख कर तय की जाती है आप यहाँ से 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का लोन ले सकते है।

SBI Personal Loan Eligibility In Hindi

  1. यहाँ पर आपकी उम्र 21 से लेकर 58 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  2. जो भी सरकारी नौकरी कर रहे है उनको आसानी से लोन मिल जाता है या फिर जिसकी मासिक 20000 रुपये से अधिक तनखा है वह भी आसानी से लोन को ले सकते है।
  3. यहाँ पर लोन लेते वक़्त आपका cibil score को जरूर देखा जाता है और काम से काम cibil score 700 से ऊपर तो होना ही चाहिए। जब आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होगी तो लोन आपको ज्यादा से ज्यादा मिल सकता है।

सरकारी पेशेवरों के लिए पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं

न्यूनतम ऋण राशि

₹ 25,000

अधिकतम ऋण राशि

₹ 15 लाख

ओवरड्राफ्ट न्यूनतम राशि

₹ 5 लाख

न्यूनतम एन.एम.आई.

₹ 5000

ईएमआई / एनएमआई अनुपात

<50%

रीपेमेंट अवधि

5 वर्ष या अवशिष्ट सेवा अवधि जो भी कम हो

इंटरेस्ट पेनल्टी

2% प्रति वर्ष

पूर्वभुगतान शुल्क

प्रीपेड राशि का 3%

प्रसंस्करण शुल्क

लागू होने वाली ऋण राशि + सेवा कर का 1%

केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन

आयु

अधिकतम ऋण राशि

72 साल

₹ 14 लाख

72-74 साल

₹ 12 लाख

74-76

₹ 7.5 लाख

रक्षा पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन

 

आयु

 

अधिकतम ऋण राशि

72 साल

₹ 14 लाख

72-74 साल

₹ 12 लाख

74-76

₹ 7.5 लाख

परिवार पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन

आयु

अधिकतम ऋण राशि

72 साल

₹ 5 लाख

72-74 साल

₹ 4.5 लाख

74-76

₹ 2.5 लाख

Read More About –

IDBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain

Conclusion

तो यहाँ पर हमने आपको बताया की आप Sbi personal loan apply kaise karte hain यहाँ पर कितना लोन आपको मिल सकता है वो भी चीज़ बताई है। तो अगर आप भी किसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो sbi bank से ले सकते है। तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल मुझे कमेंट में जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।

Leave a Comment