RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le : आज के समय में लोन लेना काफी आम सी बात हो गयी है क्योंकि महंगाई के इस ज़माने में घर के खर्चे ही नहीं पुरे हो पाते इसलिए यदि कोई ज़रूरी काम हो और पेसो की ज़रूरत हो तो व्यक्ति लोन लेता है।
जैसे कि आज कल मार्किट में बहुत से संस्थाय आ चुकी है जोकि आपको पर्सनल लोन देती है। पर आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे? इसके अतिरिक्त हम इससे जुड़े और भी प्रश्नो के सवाल इस पोस्ट में देंगे।
जैसे कि RBL Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट कौन से ज़रूरी है इसके आलावा RBL Bank से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है, RBL bank से लोन लेने की पात्रता क्या है और RBL Bank से लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज कौन से है।
इन्ही सभी सवालों का आज आपको इस पोस्ट में उत्तर पता लगेगा यदि आप RBL Bank से लोन लेने के बारे में सोच रहे है या लेना चाहते है तब आपको यह पोस्ट अंत तक ज़रूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद है। ज्यादा वकत ना लगाते हुए चलो शुरू करते है।
पर्सनल लोन क्या है (What Is Personal Loan In Hindi)
बहुत सी साधारण शब्दों में पर्सनल लोन वह लोन होता है जोकि व्यक्ति अपने पर्सनल खरचो के लिए लेते है।जैसे कि आपको अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जाना हो या फिर आपको कोई ओर ज़रूरी काम हो आपको उसके लिए लोन चाहिए।
ऐसे ही लोन को पर्सनल लोन कहते है जोकि व्यक्ति अपनी निजी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लेता है। होम लोन या बिज़नेस लोन की अपेक्षा इस लोन को आप अपने किसी भी निजी खर्चो को पूरा करने के लिए ले सकते हो।
आज कल मार्किट में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन आ चुकी है जोकि आपको बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन दे देती है। इन्ही सभी पर्सनल लोन देने वाली संस्थओं में से RBL एक संस्था है चलो अब हम देखते है RBL से पर्सनल लोन लेने की विशेषता क्या है।
RBL Bank Personal Loan की विशेषताएं क्या है?
अगर आप RBL बैंक से personal loan लेते हो तब आपको काफी लाभ होते चलो अब हम देखते है कि RBL से पर्सनल लोन लेने की क्या-क्या विशेषताएं है।
- यह लोन लेने के लिए आपको कोई गरंटी की ज़रूरत नहीं होती।
- इससे आप आसानी से 1 लाख से लेकर 20 लाख तक का लोन मिल जाता है।
- इसमें आपको बहुत कम दस्तावेजों की ज़रूरत होती है लोन लेने के लिए।
- इसमें आपको काफी अच्छी ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- यह लोन जल्दी पास हो जाता है।
RBL Bank Se Personal Loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Important Documents)
अगर आप RBL Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हो। तब आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेजों का होना ज़रूरी है इनके बिना आपको लोन नहीं मिल सकता यह दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।
- आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास अड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- आपके पास आपका पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है तब में आपको सुझाव दूंगा कि आप यह डॉक्यूमेंट बनवा ले क्योंकि इनके बिना आपको लोन नहीं मिलेगा।
RBL Bank से पर्सनल लोन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
यदि आप RBL बैंक से लोन लेते हो तब आपको कुछ शर्तो को पूरा करना पड़ता है इसके बिना आपको लोन नहीं मिलेगा जोकि कुछ इस प्रकार है
- आपकी आयु 21 साल से ज्यादा और 58 साल से कम होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी मासिक आय 15 हजार के करीब होनी चाहिए।
जो व्यक्ति इन शर्तो को पूरा करेगा वही इस लोन के लिए पात्र होगा।
RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे (How To Apply Personal Loan From RBI Bank)
अगर आप RBI बैंक से पर्सनल लोन को अप्लाई करना चाहते हो तब आपको मैंने उसके लिए सभी प्रोसेस को नीचे बहुत ही सरल शब्दों में बताया है। आप उसको पढ़कर सिख सकते हो कि पर्सनल लोन को कैसे अप्लाई करे।
ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रक्रिया
Step 1 : सबसे पहले आपको RBL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है आप इस लिंक पर क्लिक करके वहाँ पर जा सकते है।
Step 2 : इसके बाद आपको वहां पर जाकर पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 : इसके बाद जैसे ही आप पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तब आपको यह अपना मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा।
Step 4 : मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको मोबाइल में एक OTP आएगा आपको उसको भर देना है और उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा।
Step 5 : फिर उसके बाद आपको उस फॉर्म को भर देना है उसमे अपना नाम, पैन कार्ड नंबर जैसी basic detail को भर देना है।
Step 6 : जैसे ही ये सभी चीज़े भरी गयी तब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको RBL बैंक की तरह से कॉल आएगा अगर सब ठीक हुआ तब आपको लोन मिल जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
Step 1 : सबसे पहले आपको आपके नज़दीकी RBL bank में जाना होगा।
Step 2 : वहाँ आपको किसी अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे में पूछना होगा इसके बाद वह आपको एक फॉर्म देंगे।
Step 3 : इसके बाद आपको उस फॉर्म को भरना होगा उसमे जो भी पूछा हो आपको उसको भरना होगा।
Step 4 : इसके बाद आपको इसके साथ अपने ज़रूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा और इस एप्लीकेशन को मैनेजर को देना होगा।
Step 5 : इसके बाद आपकी इस एप्लीकेशन का रिव्यु होगा अगर सब कुछ सही हुआ तो आपको लोन मिल जायेगा।
RBL Bank से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा (Interest Rate)
अगर आप RBL bank से पर्सनल लोन लेते हो तब आपको इस पे 15 से 30 % का ब्याज लगाया जाता है। जोकि इतना ज्यादा है नहीं अब आप सोच रहे होंगे कि यह इतना ज्यादा तो ब्याज है।
तो आपकी जानकरी के लिए में आपको बता दूँ कि अगर आप किसी लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेते हो तब वह आप पर 35 से 40 % तक का ब्याज लगाती है इसकी तुलना में RBL बैंक आप पर काफी कम ब्याज लगता है।
RBL Bank से पर्सनल लोन लेने के फायदे क्या है (Benefits)
अगर आप RBL बैंक से पर्सनल लोन लेते हो तब आपको इसके बहुत से फायदे है जोकि कुछ इस प्रकार है
- इसमें आपके साथ स्कैम होने का खतरा काफी कम है क्योंकि RBI काफी बड़ा बैंक है।
- इसमें आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।
- इसमें आपको कम ब्याज लगेगा।
RBL Bank Customer Care Number
अगर आप RBL बैंक से लोन लेते हो और अगर आपको किसी भी तरह के कोई सवाल है तब आप आसानी से उनको फ़ोन करके अपने सवालो को हल कर सकते हो मैंने नीचे इनका कस्टमर केयर नंबर लिखा हुआ है
फ़ोन नंबर = (+91)22-6115-6300
ईमेल आईडी = customercare@rblbank.com
Read More About:
Hdfc se personal loan kaise lete hain
Bandhan Bank Personal Loan Kaise Lete Hain
Indialends personal loan kaise lete hain
Conclusion
आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना की RBL bank se loan kaise le? और उसी के साथ साथ online और offiline दोनों तरीके बताए गए है RBL bank से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे दी गई है।
ऊपर दी गई RBL bank se loan kaise le की जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है। और आप अगले किस टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे नीचे दिए गए comment Box मे हमें जरूर बताएं। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद।