Phonepe se loan kaise le: हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि Phonepe se loan kaise le आप सभी लोग लोन के बारे में जानते ही होगे जब हमारे निजी खर्चे जैसे कि – घर में किसी की शादी ,बच्चों की फीस, उच्च शिक्षा के लिए, यात्रा करने के लिए,नया घर लेने के लिए आदि।
हमारी तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए जब हमारी जमा की हुई राशी कम पड़ जाती या जब हमको अपने इन निजी खर्चो को पूरा करने के लिए पैसे की सख्त जरूरत होती है तब हम पैसों की कमी पूरी करने के लिए बैंक से लोन लेते है ।
आज हम काम में इतने व्यस्त है की लोन लेने के लिए बार बार बैंक जाना पसंद नहीं करते और जब हमको कोई ऐसा विकल्प मिल जाये जिससे हम घर बैठे आसानी से बैंक से लोन ले सके तो कितना अच्छा हो। आज हम आपको इसी आसान तरीके के बारे में बतायेंगे जिससे आप घर बैठे बिना कही जाये अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है।
आज बाज़ार में बहुत से ऑनलाइन ऐप है जो आपको यह सुविधा प्रदान कराते है इनमें से ही एक ऑनलाइन ऐप है PhonePe यह मोबाइल ऐप न केवल आपको लोन की सुविधा प्रदान कराता बल्कि इसके माध्यम से हम और भी बहुत सारे काम कर सकते है
जैसे कि- हम घर बैठे आसानी से कही भी ट्राजेक्शंन कर सकते है, अपना फ़ोन रिचार्ज कर सकते है,अपना बिजली का बिल ,ट्रेन की टिकट बुकिंग ,गैस सिलिंडर की बुकिंग,ऐसे ही बहुत सारे काम जो हम वहाँ के कार्यालय जाकर करते थे वह सभी कार्य PhonePe की मदद से कर सकते है।
आज हम आपको PhonePe se loan kaise le? के अंतगर्त सभी जानकारी बतायेंगे जैसे की – PhonePe App क्या है , PhonePe से कितने तक का लोन मिल सकता है, PhonePe लोन की अवधि और ब्याज दर कितना होता है ,इसके लिए जरूरी दस्तावेज, एवं PhonePe से लोन कैसे लेते है। यह सारी जानकारी अच्छे से जानने के लिए आज के इस आर्टिकल को पूरा पढे।
PhonePe App kya hai?
PhonePe एक बहुत ही लोकप्रिय पेमेंट ऐप है जो हमको आसानी से ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा देता है। PhonePe हमारे बैंक अकाउंट से सीधा लिंक होता है जिसकी मदद से हम कही भी कभी भी किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है,
इसके अलावा जो काम हम पहले कार्यालय में जाकर करते थे वह कम अब आसानी से घर बैठे कर सकते है जैसे-बिजली का बिल, गैस बुकिंग, टिकट बुकिंग, फ़ास्टैग, मोबाइल रिचार्ज, आदि। यह युपिआई (UPI App) आधारित ऐप है, जिससे आप किसी भी स्टोर पर आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट कर सकते है।
PhonePe से कितने तक का लोन मिल सकता है?
अब हम बात करते है PhonePe से हम कितने रुपए तक का लोन ले सकते है , PhonePe हमको 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की अनुमति देता है ,इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए PhonePe और Flipkart के चेक करने पर। PhonePe पर आप 45 दिन की अवधि पर फ्री में भी लोन ले सकते है ।
PhonePe लोन की अवधि और ब्याज दर कितना होता है
जब हम लोन लेते है तो यह बात पता होना बहुत जरूरी होता है की उस पर लगने वाली ब्याज दर कितनी है एवं उसकी अवधि क्या है ,और जब हम बात कर रहे है PhonePe की तो यहाँ लोन लेने से पहले भी यह जानना बहुत जरूरी है की इस पर लगने वाला ब्याज दर कितना है, PhonePe अपने ग्राहकों से कोई ब्याज दर नहीं लेता लोन लेने पर आप 45 दिन तक बिना ब्याज के अपने लिए हुए लोन का इस्तेमाल कर सकते हो बिलकुल फ्री में । PhonePe 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री लोन मुहिया करता है ।
PhonePe पर लोन लेने पर हमको कोनसे दस्तावेज (Documents) चाहिए होते है?
आइये जानते है Phonepe पर लोन लेने के लिए हमको कौन कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे। हमको Phonepe पर लोन लेने के लिए ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती इसके लिए हमको चाहिए
- आधार कार्ड (Aadhar Card),
- पैन कार्ड (Pan Card),
- सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए ।
Phonepe se loan kaise le ( Phonepe से लोन कैसे ले )
अब हम आपको कुछ स्टेप बता रहे जिनको सही तरीके से follow करके आप Phonepe से आसानी से लोन ले सकते है। अगर आप Phonepe App से लोन लेना चाहते है तो आपके पास दो चीज होना बहुत जरूरी है Phonepe App और Flipkart App दोनों आपको playstore से डाउनलोड करने होगे। आगे की जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से समझे और उनको follow करें।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Playstore में जाये और वहाँ Phonepe App सर्च करें, उसके बाद अपने फोन मे Phonepe App डाउनलोड कर ले।
- इसके बाद Phonepe पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको अपना नंबर इस में डालना होगा ।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट बनाना है, और उसकी KYC कम्पलीट करनी है। अगर आपका बैंक अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो आपके लिए बहुत आसानी होगी।
- यह करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट Phonepe के साथ जोड़ देना है ।
- उसके बाद दुबारा से आप Playstore पर जाये और वहाँ Flipkart सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड करें।
- अब आपने जिस नंबर से Phonepe रजिस्टर किया था उसी नंबर से Flipkart App को रजिस्टर करें। ऐसा करने से आपको Phonepe से लोन लेने में आसानी होगी ।
- अब आप Flipkart अकाउंट में जाये वहाँ आपको Flipkart Pay Later के आप्शन पर क्लिक करना है और खुद को वहाँ रजिस्टर कर लेना है।
- इतना करने के बाद आप Phonepe App को ओपन करें और वहाँ अपने कुछ जरूरी दस्तावेज (documents) जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, और आपकी सिबिल स्कोर की कॉपी को Phonepe App पर अपलोड कर देना है जिससे आपको एक amount लिमिट मिल जाएगी।
- यही पर आपको एक My Money आप्शन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- अब जो लोन अपने किया है उसको Phonepe में ले।
- यह सब करने के बाद अब आप Phonepe Loan का इस्तमाल आराम से कर सकते है। मतलब अब आप आसानी से Phonepe App से लोन ले सकते हो वह भी बिना ब्याज के।
Phonepe से लोन की क्या विशेषताएँ और फायदे है?
Phonepe से लोन कैसे ले और, इसके लिए हमको क्या चाहिए, सारी जानकारी लेने के बाद अब हम यह जानते है की जब इतने सारे ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप तो, Phonepe App से लोन लेने के फायदे क्या क्या है। आइये जानते है
- Phonepe हमको घर बैठे आसानी से कही भी और कभी भी ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा देता है ।
- Phonepe पर हम कम से कम दस्तावेजों के साथ आसानी से लोन ले सकते है ।
- Phonepe की सबसे अच्छी बात यह की हम लोन लेने से पहले इस बात से डरते है कि कही उसकी ब्याज दर जादा तो नहीं, पर यह आपको बिना ब्याज के 45 दिन की अवधि के साथ फ्री में लोन देता है । जो किसी भी ग्राहक के लिए बहुत ख़ुशी की बात है।
- Phonepe पर लोन अप्लाई करने के लिए किसी एक बैंक में नहीं जाना होता, आप जहां है वहाँ से कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- किसी और बैंक के अपेछा Phonepe आपको मिनटों में लोन देता है।
Read More About :
Amazon icici credit card kaise apply kare
Bank Of Baroda Se Online Personal Loan Kaise Lete Hain In Hindi
CashParty Loan Application Se Loan Kaise Lete Hain
Conclusion
यहाँ हमने आपको Phonepe se loan kaise le से जुडी सारी जानकारी आपसे साझा की है, हमने यहाँ यह जाना की Phonepe से कितने तक का लोन ले सकते है, इसकी अवधि और ब्याज कितनी हो सकती है, हमको कोन से जरूरी दस्तावेज चाहिए होगे लोन लेने के लिए, अथवा इसके फायदे क्या है। Phonepe से जुड़ी बहुत सी जानकारी यहाँ बताई गई है।
यहाँ दी गयी जानकारी Phonepe se loan kaise le से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे दिए गए comment box मे जरूर बताए। मुझे उम्मीद है आप सभी को यह जानकारी समझ आ गयी हो और पसंद भी आई हो, अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद
FAQ (Frequently Asked Questions)
Phonepe बिना व्याज के कितने दिनों के लिए लॉन देता है?
Phonpe आपको 84 दिनों के लिए बिना ब्याज के लोन देगा,लेकिन इसके बाद अतिरिक्त भुगतान लगेगा ,इसलिए जब आपको लगे की लोन लेना बहुत ही आवश्यक है तभी लोन ले अथवा न ही ले।
Phonepe पर लोन से कितने तक का लोन ले सकते है?
PhonePe आपको 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन तुरंत ले सकते है, इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।