{ Fast } PayMe India se personal loan kaise lete hain

PayMe India se personal loan kaise lete hain : आज कल सभी लोगो को Online Loan की तो जरुरत पड़ती रहती है। किसी को अपना घर बनवाना है तो किसी को दवाइयों के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। अब अगर अपने परिवार में से ही किसी से पैसा उधार लेते है तो वहाँ पर पैसा वापस जल्दी भी देना होता है। तो अगर आपको भी पैसे की जरूरत पड़ रही है तो PayMe Personal Loan के माध्यम से ले सकते है।

तो इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे PayMe Online Personal Loan के बारे में कि कैसे हम आसानी से लोन है। यहाँ किन किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी और कितना लोन मिल सकता है वो सभी चीज़ो के बारे में बतायेगे। अगर आपको या आपके किसी भी दोस्त को लोन की जरूरत है और वह Google Playstore पर Application को Search कर तो उसको यह app के बारे में बता सकते है।

PayMe India se personal loan kaise lete hain
PayMe India se personal loan

PayMe India se personal loan kaise lete hain : PayMe Loan App Review

दोस्तों यह एप्लीकेशन की शुरआत 21 मई 2017 को हुई थी और अभी तक एप्लीकेशन के 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। तो इससे आपको अंदाजा लग ही गया होगा की एप्लीकेशन कितना बढ़िया है। तो नीचे अब इस एप्लीकेशन से रिलेटेड सभी चीज़ो के बारे में बात कर लेते है। 

PayMe India Loan Application से कितना लोन मिल सकता है ?

इस PayMe Loan Application पर आपको 15 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है। अगर आपको कम लोन की जरूरत है तो आप यहाँ से ले सकते है।

PayMe India Loan App पर कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

जब भी हम लोन को लेते है तो उसको चुकाने के लिए दिन दिए जाते है। तो यहाँ पर आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है। मतलब सीधा है की आप 2 साल तक के लिए यहाँ से लोन को ले सकते हो।

PayMe India Loan App से ब्याज कितना लगेगा?

अगर आप यहाँ से लोन पर पैसा लेने की सोच रहे है तो यहाँ पर कितना ब्याज लगेगा उसके बारे में भी जान से तो 4.5% से लेकर 24% तक का आपको ब्याज देना पड़ सकता है और आप कितने दिन के लिए पैसे को ले रहे तो ये सब उस पर निर्धारित होता है।

उदाहरण के लिए आपने 70000 रुपये लिए है एक साल के लिए तो आपको 24 % इंट्रेस्ट रेट के साथ 10104 रुपये का ब्याज देना होगा।

PayMe India Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  1. आप भारत के नागिरक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र 18 से 56 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  3. 6 महीने का किसी भी नौकरी का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  4. कम से कम 15000 रुपये की तन्खा होनी चाहिए।

PayMe India Loan App से लोन क्यों ले ?

  1. यहाँ पर आपको अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
  2. सभी चीज़ ऑनलाइन ही करनी होती है
  3. कोई भी अलग से चार्ज नहीं लगता है।
  4. बहुत सारे विकल्प मिल जाते है।

PayMe India Loan Application से पर्सनल लोन कैसे ले

  1. सबसे पहले मोबाइल में इसके एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है
  2. अब अपने मोबाइल नंबर से यहाँ पर एक नया अकाउंट बनाना है।
  3. अब सभी डिटेल को भर देना है।
  4. सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
  5. अब जैसे ही अप्रूवल मिलेगा तो पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

PayMe India Loan Application Customer Care Number

अगर आपको लोन लेने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप इसके मेल admin@paymeindia.in पर बात कर सकते है। यहाँ पर आपको कोई भी customer care number देखने को नहीं मिलता है।

Read More About –

Dhani personal loan kaise lete hain
Paysense personal loan kaise lete hain
Indialends personal loan kaise lete hain
Nira personal loan kaise lete hain 

Conclusion 

तो यहाँ पर हम ने आपको PayMe India se personal loan kaise lete hain उसके बारे में बताया है और किन किन चीज़ो की जरूरत  लोन को कैसे अपने मोबाइल के जरिये ले सकते है उसके बारे में बात की हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

1 thought on “{ Fast } PayMe India se personal loan kaise lete hain”

Leave a Comment