नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की kotak bank se loan kaise le अगर आप लोग kotak bank से लोन लेना चाहते है और आपके पास इससे जुडी सही जानकारी नहीं है जैसे की – लोन लेने की सही प्रक्रिया क्या है , आपके पास क्या क्या दस्तावेज़ होने चाहिए , इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहि, व लोन की ब्याज दर क्या होगी |
यहाँ हम आपको कोटक बैंक से जुडी इन सभी जानकारी के बारे में विस्तार मे बताएंगे तो आज का यह हमारा आर्टिकल जरूर पढे जिससे की आपको कोटक बैंक से लोन लेने में मदद मिल सके|
आज बहुत सारी बैंक है जो हमको आसानी से कई तरह के लोन मुहिया कराती है हम अपनी पसंद की किसी भी बैंक से लोन ले सकते है, आपको बता दे की आज के समय में लोन लेना बड़ी बात नहीं है ,बड़ी बात यह है की आप जो लोन ले रहे है वह कितना सही और कितना सुरक्षित है। इसके लिए आपके पास सही जानकारी होना बहुत जरूरी है| किसी भी बैंक में किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले |
आपको बता दे कि- कोटक बैंक भारत का अपना पर्सनल बैंक है और आप इसकी विशालता ऐसे लगा सकते है की जिसमें 1,369 शाखाएं और 2,169 एटीएम मौजूद है | वर्ष 2018 को जब पूंजी करण हुआ तब कोटक बैंक को सभी पर्सनल बैंक में से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था|
कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएँ मुहिया कराता है जैसे- सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और साथ में कई तरह की लोन सर्विसेज भी प्रदान करता है, उस में से कुछ लोन सर्विसेज है -बिज़नेस लोन ,कार loan ,होम लोन ,पर्सनल loan आदि | हम एक एक करके इन सभी प्रकार की लोन सर्विसेज के बारे में जानेंगे| इससे पहले हम यह जानते है कि-“ कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे लिया जाये” |
Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे ले (kotak bank se loan kaise le)
जब हमारे निजी खर्चे जैसे कि घर में किसी की शादी ,बच्चों की फीस, उच्च शिक्षा के लिए, यात्रा करने के लिए या फिर नया घर लेने को आदि हमारी तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी जमा की हुई राशि कम पड़ जाती है।
जब हमको अपनी इन निजी खर्चो को पूरा करने के लिए पैसे की सख्त जरूरत होती है तब हम पैसों की कमी पूरी करने के लिए बैंक से लोन लेते है| इस प्रकार के लोन जो हम अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लेते है उसको पर्सनल लोन कहा जाता है | अब हम यह जान लेते है की पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें –
Kotak Mahindra bank में पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसन है यहाँ अप्लाई करने से पहले आपको बैंक की कुछ शर्त और नियम जरूर पता होना चाहिए जैसे की- पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ,इसकी प्रोसेसिंग फीस ,जरूरी दस्तावेज़ व पात्रता को जानने के बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई करें|
आप कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए दो तरीके से अप्लाई कर सकते है – ऑफलाइन व ऑनलाइन |
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन (Kotak Mahindra Bank Loan Offline Application)
- आप आपनी नजदीकी किसी भी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में जाये जिस में आप ग्राहक हो , वहाँ जाकर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें |
- जो भी आपके जरूरी दस्तावेज़ है उनको अपने साथ जरूर लेकर जाये |
- बैंक में आप बैंक के शाखा प्रबंधक (manager) से लोन से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर ले|
- शाखा प्रबंधक से पर्सनल लोन की सारी शर्त और नियम समझने के बाद अगर आप संतुष्ट हो जाते है तो तभी आप लोन के लिए अप्लाई करें |
- उसके बाद आपको बैंक की तरफ से एक फॉर्म दिया जायेगा जो आपको भर कर अपने सभी मांगे हुए दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होता है|
- दस्तावेज़ जमा करने के बाद उनका वेरिफिकेशन होता है|
- आपके जमा किये हुए लोन आवेदन पत्र से यदि बैंक अधिकारी संतुष्ट हो जाता है , तो आपको लोन की मंजूरी मिल जाएगी, जिसके कुछ वक़्त बाद ही आपकी मांगी हुई राशी आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी|
Kotak Mahindra bank से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन(Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Online)
- कोटक महिंद्रा बैंक से आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तो सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है
https://www.kotak.com/en/home.html
- जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा|
- इस पेज पर ही आपको एक Explore नाम का एक ऑप्शन मिलेगा उसमें जाकर Loans के लिंक पर क्लिक कर दें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपको Loans के टाइप देखने को मिल जाएंगे|
- जिसमें से आप पर्सनल लोन के लिंक पर जाये और वहाँ पर क्लिक करें |
- bank लोन की लिंक पर क्लिक करते ही पर्सनल लोन का पेज आपके सामने खुल जाएगा ,उस पर दिए गये आप्शन Apply Now पर क्लिक कर दे|
- अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल इन्फार्मेशन भर देनी होगी जैसे कि आपका नाम, आपका पता, आपका मोबाइल नंबर, आपकी ईमेलईडी, आदि सभी जानकारियाँ भरणी होंगी|
- इसके बाद आपके सामने लोन की राशी भरने को आ जाएगी ,जितनी राशी का आप लोन लेना चाहते है उतने पैसे वहाँ भर दें|
- सारी पूछी हुई जानकारी भरने के बाद एक बार चेक करके वहाँ दिए हुए Submit बटन पर क्लिक कर दें|
- उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपको फुल KYC के लिए संपर्क करेंगे|
- आपके जमा किये हुए फॉर्म और आपके दस्तावेजों से यदि बैंक का अधिकारी संतुष्ट हो जाता है तो आपको लोन की मंजूरी आसानी से मिल जाएगी, जिसके कुछ वक़्त बाद ही आपकी मांगी हुई राशि आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी|
इस तरह से आप पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
kotak mahindra bank से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरूरी है। documents के बिना आपको पर्सनल लोन मिलना मुश्किल हो सकता हैं। वो documents कुछ इस प्रकार है।
- पहचान प्रमाण यानि की ID card इसमे आप पेनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मे से को भी पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
- पते का प्रमाण यानि की आप काहा रहते है बिजली का बिल, निवास प्रमाण पत्र, रेजिडेंट एग्रीमेंट कोई एक होना बहुत जरूरी है।
- सैलरी का प्रमाण आपको पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप दिखनी होगी।
- पिछले तीन महीने के बैंक के सभी अकाउंट स्टेटमेंट दिखने होंगे।
- दो या तीन पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
ये सभी दस्तावेज kotak mahindra bank से लोन लेने के लिए अनिवार्य है।
Read More About: Umang Loan Kaise Lete Hai
Conclusion
आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना की kotak bank se loan kaise le? और उसी के साथ साथ online और offiline दोनों तरीके बताए गए है kotak mahindra bank से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे दी गई है।
ऊपर दी गई kotak bank se loan kaise le की जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है। और आप अगले किस टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे नीचे दिए गए comment Box मे हमें जरूर बताएं। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Kotak bank से कितना loan मिलता है?
Kotak bank से आप 50 हजार से 25 लाख रुपए तक का loan ले सकते है। लेकिन loan आपकी profile भी निर्भर करता है। जैसे की अगर आपने अपने पिछले सभी loan सही समय पर चुकाये है और कोई भी कैसा भी default नहीं किया है तो आप अपनी loan की राशि को बढ़ा सकते है मतलब की आप ज्यादा राशि के loan की मांग कर सकते है।