Indialends personal loan kaise lete hain – Check Eligibility & Apply Online

Indialends personal loan kaise lete hain : अगर आपके घर में भी बहुत सी दिक्कते आ रही है और पैसे भी बहुत ज्यादा जरूरत है तो अब किसी से भी पैसे उधार लेने की जरुरत नहीं है क्युकी अब आप लोन को आसानी से ले सकते है। आज कल हम लोगो को लोन को लेने के लिए बहुत सारे रास्ते होते है अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो उसके जरिये भी लोन को लिया जा सकता है।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की Indialends personal loan kaise lete hain यहाँ पर किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और कैसे लोन को आसनी से ले सकते है उन सभी चीज़ो के बारे में बात करने वाले है। अगर लोन को लेना चाहते हो आप सभी लोग तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ना होगा।

Indialends personal loan kaise lete hain - Check Eligibility & Apply Online

Indialends personal loan kaise lete hain in hindi 2023

यहाँ पर हम सबसे पहले ये जानते है की Indialends से हम कितना लोन ले सकते है तो यहाँ पर हम 15 लाख तक का लोन को ले सकते है। यह काफी अच्छा वेबसाइट है यहाँ पर आपको बहुत सारी बैंक के ऑप्शन मिल जाते है और सभी बैंक के बारे में भी पता चल जाता है।

जब आप लोन लेते है तो आपकी क्रेडिट  लिमिट को देखा जाता है अगर आपकी क्रेडिट लिमिट अच्छी होगी तो लोन आपको बहुत ज्यादा रुपये तक का भी मिल सकता है।

Indialends personal loan benefit in hindi

  1. मल्टीपर्पस के लिए लोन को ले सकते है।
  2. कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
  3. जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  4. सभी चीज़ आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही कर सकते हो।

Indialends Personal Loan Eligibility

  1. आपकी उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  2. सैलरी कम से कम 16000 तक की होनी चहिये।
  3. यहाँ पर भी आप काम करते हो वहाँ पर 1 साल से काम कर रहे हो।
  4. क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर ही होना चाहिए।

Indialends Personal Loan Document Required In Hindi

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर कार्ड
  4. इनकम प्रूफ
  5. इनकम टैक्स रेतुर्न 3 साल का
  6. बैंक की 3 महीने की स्टेटमेंट
  7. सेल्फी फोटो

Indialends किन किन प्रकार का पर्सनल लोन देता है

  1. कम पैसा होने पर
  2. शादी के लिया।
  3. कही बहार घूमने के लिए।
  4. घर की जरूरत के लिए।

Indialends personal loan kaise lete hain

  1. सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर आ कर अपना एक अकाउंट बना लेना है।
  2. अब आपको अपनी सभी डिटेल को भर देना है।
  3. सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
  4. अपनी बैंक की डिटेल को भरना है।
  5. अब फॉर्म को सबमिट करना है और जैसे ही अप्रूवल मिलेगा उसके तुरंत बाद ही आपके बैंक में पैसा आ जाएगा।

Indialends Customer Support

अगर यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की दिक्क्त होती है तो आप support@indialends.com पर बात कर सकते है। यहाँ पर आपकी हर समस्या को सही कर दिया जाएगा।

Read More About –

Dhani personal loan kaise lete hain 2023
Paysense personal loan kaise lete hain
ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Lete Hain
Nira personal loan kaise lete hain 2023

Conclusion

यहाँ पर हमने आपको Indialends personal loan kaise lete hain इसके बारे में बताया है। किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है और कितना लोन आपको मिल सकता है उन सभी चीज़ पर बात की है। अगर आप यहाँ से लोन को लेने की सोच रहे है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिससे आप इस एप्लीकेशन के बारे में सही से जान सके। मुझे उम्मीद है की यहाँ पर में आपको सभी चीज़ को सही से बता पाया हु। अगर आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment