IDBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain : दोस्तों आज के समय में हर कोई नौकरी करता है जिससे उनका घर चल सके लेकिन कभी न कभी हमे किसी भी जरुरत के लिए लोन तो लेना ही पड़ता है अब चाहे वो दवाइयों के लिए हो या फिर घर बनवाने के लिए। लोगो के बहुत से काम होते है जिसके लिए पैसे की जरुरत तो पड़ती रहती है। अब अगर आप किसी गाँव में रहते है तो वहाँ पर किसी बड़े पैसे वाले से ही ब्याज पर पैसे को ल सकते हो लेकिन अगर आपकी उससे दुश्मनी होगी तो वहाँ पर आपको पैसा नहीं मिल पायेगा।
तो अगर आप भी परेशान हो गए हो पैसे के चक्कर में तो अब आप में बैंक के माध्यम से आसानी से लोन को ले सकते है हमने अपनी वेबसाइट पर सभी बैंक के बारे में बताया है जिससे आप लोन को ले सकते हो। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि IDBI Bank से आप पर्सनल लोन को कैसे ले सकते हो।
IDBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain – आईडीबीआई पर्सनल लोन
वैसे तो सभी लोगो को पता ही होगा की प्राइवेट बैंक में सभी काम बहुत जल्दी हो जाते है वहाँ पर आपको ज्यादा भीड़ भी देखने को नहीं मिलती है। जिसकी वजह से लोग यहाँ पर अपने अकाउंट को खुलवाते है। तो अगर आपका भी यहाँ पर अकाउंट खुला हुआ है और लोन लेने की सोच रहे हो तो आप यहाँ से 50 हज़ार से लेकर 10 लाख का लोन ले सकते हो।
अब जब लोन को इस बैंक से ले रहे हो तो वापस करने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिल जाता है मतलब 1 साल से लेकर 5 साल का वापस return करने का समय बैंक के द्वारा दिया जाता है।
आप लोह किसी भी बैंक से लोन लेते हो तो उसकी ब्याज भी लगती है तो इस बैंक में 7.05% से लेकर 8.60 % तक लगती है। तो अगर आप इस ब्याज को दे सकते है तो आप आराम से इस लोन को ले लीजिये।
IDBI Bank से कौन लोन ले सकता है
- यहाँ पर आपकी उम्र 22 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।
- आपकी सैलरी कम से कम 15000 रुपये तक होनी चाहिए।
- अगर आपका खुद का ही कोई व्यापार है तो सालाना इनकम 240000 रुपये तक तो होनी ही चाहिए।
- कोई भी कमाई का जरिया होना जरुरी है।
IDBI Personal Bank Loan Document Requirement
- दो पासपोर्ट साइज के फोटो चाहिए।
- 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- 3 महीने की आपकी अकाउंट की ट्रांसेक्शन जिससे वो आपके लेन देन को देख सके।
- आपके एड्रेस प्रूफ की एक फोटोकॉपी।
- Id Proof के लिए आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड को भी दे सकते है।
IDBI बैंक से लोन क्यों ले?
- यहाँ पर आपको लोन बहुत जल्दी मिल जाता है।
- सभी प्रोसेस को आप ऑनलाइन भी कर सकते हो।
- लोन का अप्रूवल बहुत जल्दी मिलता है।
- किसी भी जगह से और कही पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
IDBI Bank से पर्सनल लोन को कैसे ले
- सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना है।
- अब आपको सभी डिटेल को सही से भर देना है।
- अब वेबसाइट पर ही आपको विकल्प मिल जाएगा पर्सनल लोन के लिए।
- अपने सभी डॉक्यूमेंटन के बारे में डिटेल को फिर से दे दे।
- अब जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन को जमा कर देते हो उसके बाद अगर आप बैंक के सभी नियम के अंदर आते हो और अप्रूवल मिल जाता है तो लोन का पैसे आपके खाते में डाल दिया जाता है।
जब भी आप किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए जाते है तो एक बात का हमेशा ध्यान रखे की बैंक आपकी हिस्ट्री को हमेशा देखती है की आपने उनकी बैंक में लेन देन को कितना किया है और आपने पहले भी कभी किसी और बैंक से लोन तो नहीं लिया है और अगर किया भी है तो उसको चुकाया है या नहीं वो सभी चीज़ो को देखा जाता है।
अगर आपने पहले से ही किसी बैंक से लोन ले रखा है और अब इस बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो शायद बैंक आपको लोन नहीं दे सकती है। क्युकी बैंक आप पर रिस्क नहीं ले सकती है कि आप उनका पैसा चूका पाओगे भी या नहीं इसलिए बैंक ऐसे एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर देती है।
Read More About –
Nira personal loan kaise lete hain
Buddy Loan Application Se Personal Loan Kaise Lete Hain
Conclusion
तो यहाँ पर हमने आपको बताया IDBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain और किन किन चीज़ो की आपको जरूरत पडने वाली है वो सभी चीज़ो के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप भी लोन को लेना चाहते है तो ऊपर दी हुई जानकारी को पड़ कर ले सकते है। तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।