ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Lete Hain : हेलो दोस्तों आज कल हर किसी को पर्सनल लोन की तो जरुरत पड़ती ही रहती है। हम लोग अपना घर बनवाते है या फिर किसी के इलाज के लिए बड़ी रकम की जरुरत होती है तो अचानक से किसी से उधार मिल भी नहीं पाती है। तो आज हम यहाँ पर आपको आईसीआईसीआई बैंक के लोन के बारे में बताये की कैसे लोन को ले सकते है और कितना लोन आपको यहाँ पर मिल सकता है यह सभी चीज़ो के बारे में आज हम बात करने वाले है।
वैसे तो लोन बहुत सी बैंक के माध्यम से मिलता है लेकिन आज हम आईसीआईसीआई बैंक की बात करने वाले है जो की एक प्राइवेट बैंक है। यहाँ पर ज्यादातर उन लोगो को आसानी से लोन मिल जाता है जो किसी कंपनी में काम करते हो या फिर खुद की कोई बड़ी कंपनी हो।
ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Lete Hain
अगर हम प्राइवेट बैंक की सर्विस की बात करे तो यहाँ पर आपको भीड़ तो बिलकुल देखने को नहीं मिलती है। यहाँ पर आपको सर्विस काफी अच्छी दी जाती है। वैसे भी हर प्राइवेट बैंक होती है वो अच्छी ही होती है क्युकी वहाँ का जो भी स्टाफ होता है वो प्राइवेट होता है।
अगर आप भी सोच रहे है आईसीआईसीआई बैंक में अपना अकाउंट खोलने का तो यहाँ सबसे पहले बता दू की इन बैंक में अकाउंट को मेन्टेन करने के लिए कम से कम 10000 रुपये अपने अकाउंट में रखना बहुत जुरूरी है। अगर आप इतना पैसा नहीं रख सकते है तो फिर यहाँ पर अकाउंट को कभी मत खुलवाये।
अब अगर आपका यहाँ पर अकाउंट खुला हुआ है और आप लोन लेने की सोच रहे है तो यहाँ पर आपको 25 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी गवाह की भी जरुरत नहीं पड़ने वाली है जैसे बहुत ही बैंको में होती है।
आप जितना भी लोन लेते है उसको वापस करने के लिए आपको 72 महीने का वक़्त मिलता है यानी आपको 6 साल तक का आराम से replayment का वक़्त मिलता है। वैसे ये सबसे बढ़िया बात है क्युकी जब आपको ज्यादा समय तक के लिए लोन मिलेगा तो उसको चुकाना आसान हो जाएगा।
ICICI Bank से लोन कौन ले सकता है
यहाँ पर लोन को तो वैसे salaried ओर सेल्फ employed दोनों लोग आराम से ले सकते है। तो सबसे पहले salaried बेस पर जो काम करते है उसके बारे में जानते है।
- यहाँ पर आपकी उम्र 23 से लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आपकी सैलरी महीने की कम से कम 30000 तक होनी चाहिए।
- यहाँ पर भी आप नौकरी कर रहे है वहाँ पर 1 साल कम से कम स्थाई होने चाहिए।
- आपका cibil score अच्छा होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होगा तो लोन भी आपको नहीं मिल पायेगा।
जब भी आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो वो बैंक आपकी हिस्ट्री को भी देखती है कि आपने किसी और बैंक से लोन तो नहीं लिया है। अगर आपने किसी और भी बैंक से लोन लिया होगा तो आपको लोन शायद ना मिल सके। बैंक यहाँ पर यह भी देखता है की आपने रीपेमेंट कितना जल्दी किया है। अगर आप रीपेमेंट बहुत जल्दी और सही समय पर कर देते है तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है। ज्यादातर बैंक लोन को सैलरी पर जो लोग काम करती है उनको देती है।
अब नीचे हम जानेगे की जो लोग सेल्फ एम्प्लोय होते है उनको लोन लेने के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी होती है।
- आपकी उम्र 25 से 65 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- आपकी कंपनी का टर्नओवर कम से कम 15 लाख से ऊपर होना चाहिए तभी बैंक पर्सनल लोन दे पाएगी।
- बैंक आपके प्रॉफिट को भी देखती है अगर 2 लाख से ऊपर प्रॉफिट आरहा होगा आपको अपनी कंपनी से तभी बैंक लोन देगी।
- आपकी कंपनी कम से कम 5 साल पुरानी होनी चाहिए अगर नयी कंपनी होगी तो लोन नहीं मिल पायेगा।
- आपका खुद का बैंक अकाउंट भी 1 साल पुराना होना चाहिए क्युकी बैंक 1 साल पुराने सभी लेन देन को देखती है।
ICICI Personal Bank Loan Document Requirement
For Salaried People –
- दो पासपोर्ट साइज के फोटो चाहिए।
- 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- 3 महीने की आपकी अकाउंट की ट्रांसेक्शन जिससे वो आपके लेन देन को देख सके।
- आपके एड्रेस प्रूफ की एक फोटोकॉपी।
- Id Proof के लिए आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड को भी दे सकते है।
Self Employee People –
- यहाँ पर पिछले दो साल का इनकम टैक्स का return दिखाना होगा।
- अपने ऑफिस एक address देना होगा।
- 3 महीने का बैंक का स्टेटमेंट देना होगा।
- ID Proof के लिए पैन कार्ड या आधार कार्ड दिखा सकते है।
- Address Proof के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि लगा सकते है।
- आप अपनी कंपनी में कितने सालो से काम कर रहे है ये भी बताना पड़ेगा।
ब्याज कब और कितने समय के लिए मिलेगा
अब जब भी आप लोन लेंगे तो उसकी ब्याज भी देनी होनी है तो इस बैंक से अगर अकप लोन लेते है तो आपको 10. 50 % की ब्याज देनी होती है। जिसको वापस जमा करने का समय 24 महीने से लेकर 72 महीने का होता है सीधे शब्दो में बात करे तो 1 साल से लेकर 5 साल का जमा करने का वक़्त मिल जाता है। यह काफी लंबा समय होता है जिसमे आप आसानी से पैसा को वापस कर सकते हो।
Read More About –
IDBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain
Conclusion
तो आज हमने आपको यहाँ पर बताया की आप ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Lete Hain और यहाँ पर आप 25 लाख तक का लोन पा सकते है। यहाँ पर आपको किन किन चीज़ो की जरुरत पडने वाली है वो सभी चीज़ो के बारे में बताया है। अगर आपको यह आर्टिकल पंसद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे जिससे वो भी आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन को ले सके।