Hdfc se personal loan kaise lete hain | एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलता है

Hdfc se personal loan kaise lete hain : दोस्तों हर किसी को बैंक से लोन चाहिए होता है लेकिन Hdfc se personal loan kaise lete hain इसके बारे में लोग नहीं जानते है जिसकी वजह से उनको लोन नहीं मिल पाता है। अगर आप भीत बहुत बार कोशिश कर चुके है लोन लेने की तो अब तो अब आपको दिक्कत लेने की कोई बात नहीं है क्युकी यहाँ हम आपको बताने वाले है Hdfc se personal loan kaise lete hain वो भी बिलकुल विस्तार के साथ तो अब बने रहे है।

Personal लोन की हर किसी को जरूरत पड़ती है किसी को अपना घर बनवाना है तो किसी बच्चो को पढ़ाना है सबकी अपनी अपनी अलग जरूरत होती है। लेकिन एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होता है और वहां पर हम से क्या-क्या चीजें मांगी जाती है सारी चीजों के बारे में हमें नहीं पता होता है तो आज हम आपको यहां पर सारी चीजों के बारे में बताएंगे।

वैसे तो बैंक से लोन लेना काफी आसान है लेकिन यहां पर कुछ लोग होते हैं वह सही से आपको जानकारी नहीं देते हैं जिसकी वजह से आपको अधूरी जानकारी मिलती है और आप यहां पर लोन को नहीं ले पाते हैं तो यहां पर हम आपको बिल्कुल डीप जानकारी देंगे जिससे आपको आगे कोई भी दिक्कत ना हो और अगर आपका कोई भी दोस्त को लोन की जरूरत हो तो मैं आराम से बैंक से लोन ले पाए।

Hdfc se personal loan kaise lete hain

Hdfc se personal loan kaise lete hain – HDFC लोन के क्या फैयदे है

यहां पर सबसे पहले हम लोन लेने के फायदे की बात कर लेते हैं कि अगर आप यहां से बैंक से लोन लेते हैं तो आपको क्या फायदा मिलेगा एचडीएफसी बैंक जो कि एक प्राइवेट बैंक के तो अगर इस जगह से लोन आपको मिल जाता है तो क्या फायदे मिलते हैं।

  1. अगर आपका एचडीएफसी बैंक में पहले से ही खाता है और आप अच्छे खाता ट्रांजैक्शन करते रहते हैं जिससे बैंक आपको फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देती है जिसमें आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं दिखाना पड़ता है वह आपकी बैंक डिटेल के अनुसार आपको कितना लोन दे सकती है मैं आपको पहले ही बता दिया जाता है तो यह सब बढ़िया बात है।
  2. एचडीएफसी बैंक में लोन लेना चाहते तो आप ऑनलाइन भी यहां पर लोन ले सकते आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है।
  3. अगर आप एचडीएफसी बैंक से लोन लेते हैं तो आपको यहां पर जो लोन दिया जाता है उसके बाद आप से अगर कोई पूछा नहीं जाता है कि आपने वह पैसा कहां पर खर्च किया है।
  4. लोन लेते वक़्त अगर आपको कोई भी दिक्कत होती है तो आप कभी भी बैंक को कॉल कर सकते हो।
  5. hdfc वैसे तो एक प्राइवेट बैंक है लेकिन यहाँ पर सुविधाओं की बात करे तो वो आपको बहुत मिल जाती है। अगर कभी बैंक में आपको जाना पड़ जाए तो ज्यादा भीड़ का सामना भी नहीं करना होता है।

कौन – कौन HDFC से पर्सनल लोन ले सकते है

बहुत लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर यहां पर एचडीएफसी प्राइवेट बैंक से  कौन-कौन पर्सनल लोन ले सकते हैं क्योंकि कुछ लोग गरीब होते हैं तो मैं सोचते हैं कि यह बैंक हमें लोन नहीं देगी तो यहां पर आपको यह जानना बहुत जरूरी है।
  1. अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते है तो आप यहाँ से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के बीच में होना बहुत जरुरी है तभी आप  आवेदन कर सकते है। अगर इससे कम या ज्यादा होगी तो लोन लेना बहुत ही मुश्किल है।
  3. एक बात का और ध्यान रखना है जब भी आप लोन लेने के लिए जाओ तो आप जिस जगह नौकरी करते है वहाँ पर कम से कम 2 साल से ऊपर काम किये हुए होने चाहिए।
  4. अगर आपका अकाउंट hdfc बैंक में नहीं है तो आपकी जो महीने की सैलरी होनी चाहिए वो 50000 रूपये से ऊपर ही हो वर्ण लोन को लेते वक़्त प्रॉब्लम आ सकती है लेकिन अगर पहले से ही आपका अकाउंट इसी बैंक में है तो आपकी महीने का वेतन 2500 तक होगा तब भी आप लोन को ले सकते है।

HDFC Personal Loan के लिया कौन से दस्तावेज चाहिए

जब भी आप किसी भी बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर आप पूरे कागज नहीं ले जाते जिसकी वजह से आपको वापस आना पड़ता है तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट ले जाने की जरूरत होती है।
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सैलरी स्लिप

Hdfc se personal loan kaise lete hain [ ऑनलाइन]

अगर आप ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको यहां पर सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा और उसके बाद वहीं पर आपको ऑप्शन मिल जाता है पर्सनल लोन लेने के लिए तो आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपसे आपका डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं तो वहां पर सारे डॉक्यूमेंट को आप को दे देना है फिर बैंक आपकी सारी हिस्ट्री को चेक करती है उसके बाद ही आपको लोग देती है अगर आपकी बैंक की हिस्ट्री काफी खराब हो गई तो आपको लोन लेने में काफी दिक्कत हो सकते हैं।

Hdfc se personal loan kaise lete hain [ ऑफलाइन ]

अगर आप HDFC बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन को नहीं ले पाते है तो आप बैंक में जाकर ऑफलाइन भी लोन को ले सकते है। अब ऑफलाइन बैंक से लोन कैसे ले सकते है इसके बारे में आपको नहीं पता होगा। तो यहाँ पर सबसे पहले आपको बैंक में जाना होगा वहाँ पर से पर्सनल लोन लेने का एक फॉर्म को लेना होता है जिसको भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट भी देने होते है और फॉर्म को जमा कर देना है।

फॉर्म के जमा होने के बाद आपको कुछ दिनों तक इंतज़ार करना होता है जिसमे बैंक आपकी सभी डिटेल को देखती है अगर आप लोन लेने योग्य होते है तो आपको मिल जाता है।

HDFC पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको लोन को लेने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप बैंक में जानकार पूछ सकते है और अगर आप फ़ोन करके बात करना चाहते है तो नीचे हमने सभी जगहों के नंबर भी दिए है।

Ahmedabad 

079 61606161

Bangalore

080 61606161

Chandigarh

0172 6160616

Chennai

044 61606161

Cochin

0484 6160616

Delhi and NCR

011 61606161

Hyderabad

040 61606161

Indore

0731 6160616

Jaipur

0141 6160616

Kolkata

033 61606161

Lucknow

0522 6160616

Mumbai

022 61606161

Pune

020 61606161

Conclusion

तो यहाँ पर दोस्तों हमने आपको बताया की आप Hdfc se personal loan kaise lete hain वैसे तो बहुत आसान तरीका है लोन लेने का पर बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उनके हाथ में कभी लोन नहीं आ पाता है। अब तो ऊपर बताई हुई जानकारी से आप सभी लोगो को लोन के बारे में पता चल गया होगा।

Leave a Comment