Dhani personal loan kaise lete hain : दोस्तों आजकल लोन की जरूरत तो हर किसी को पड़ती ही रहती है क्योंकि आजकल यहां पर हर किसी के घर में कुछ ना कुछ काम आता ही रहता है जिसके लिए हमें पैसे की बहुत जरूरत पड़ जाती है तो आज मैं आपको धनी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं कि आप कैसे इस एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन को आराम से ले सकते हैं क्या खराब आपको सभी चीजों के बारे में जानकारी देंगे कि आपका किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है और कैसे आप लोन लेंगे वह सारी चीजें आपको मेने यहाँ पर बताई है।
धनी एप्लीकेशन काफी पुराना एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन ऑनलाइन ले सकते हैं लेकिन यहां पर बहुत सारे लोग लोगों को ऐसे नहीं लेते थे क्योंकि वहां पर इस ऐप के बारे में नहीं पता होता था लेकिन आज बहुत लोगों को इस धनी एप्लीकेशन के बारे में पता चल जाए जिससे वह लोन के लिए इसका फायदा उठाते हैं।
![]() |
Dhani personal loan kaise lete hain |
Dhani application se personal loan kaise lete hain
धनी एप्लीकेशन की अगर बात करें तो यह सन्न 1999 में शुरू की गई थी तब इसके चेयरमैन व फाउंडर समीर गहलोत थे। लेकिन अब फिलाल की अगर बात की जाए तो उसकी सीईओ अजीज मित्तल है। यह इंडिया की बहुत ही बड़ी कंपनी है इसका जो काम है वह रियल स्टेट बिज़नेस का है यहां पर आपको हाउस लोन, कस्टमर लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन को दिया करती है इसका हेड क्वार्टर गुड़गांव में है। Dhani personal loan kaise lete hain
इंटरनेट का उपयोग तो काफी तेज बढ़ता ही जा रहा था तो यहां पर कंपनी ने फैसला किया कि अब धनी एप्लीकेशन को भी लॉन्च कर दिया जाए जिससे लोग आसानी से लोन को ले सके यहां पर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से एक हजारों पैसे लेकर 1500000 रुपए तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं।
धनि एप्लीकेशन पर लोन लेने के फैयदे
- यहाँ पर आपको अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
- कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
- आप कही से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- आसानी से रीपेमेंट भी कर सकते है।
धनि एप्लीकेशन से कौन कौन लोन को ले सकता है
- आपकी उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- आपकी हर महीने तन्खा आनी चाहिए।
- भारत के नागरिक होने चाहिए।
Dhani Personal Loan Document Required In Hindi
अब बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल और कि हमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे या फिर क्या-क्या डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए जिसकी माध्यम से आपको लोन आसानी से मिलते हो तो यहां पर आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और आपको एक मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से जुड़ा हो आपको बस इन्हीं चीजों की यहां पर जरूरत पड़ती है बाकी आप ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ने वाली है
जैसा कि आप जानते हैं कि आप कभी भी किसी भी जगह से लोन को लेते हैं तो वहां पर आपको ब्याज नहीं पड़ती है तो ऐसे ही आपको इंडियाबुल्स धनी एप्लीकेशन में आपको ब्याज देनी होती है तो यहां पर जो ब्याज का रेट है वह फिलहाल 12 % से लेकर 24 % तक का है और यह लो ब्यास का रेट आपके लोन पर निर्भर करता है।
Dhani Application Se Kaise Loan Lete hain Full Steps In Hindi
अब आपको धनी एप्लीकेशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी आप भी यहां पर इस एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हैं तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताऊंगा इस दिन के जरिए आप धनी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके यहां से लोन को ले सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल playstore से धनि एप्लीकेशन को न इनस्टॉल करना है।
- अब अपने मोबाइल नंबर के जरिये अपना एक अकाउंट को खोल लेना है।
- अब आपके सामने लोन की एक लिस्ट खुल जायेगी जिसमे से जिस तरह का लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी सभी डिटेल को पूरा भर देना है।
- अब यहाँ पर आपका एप्लीकेशन को reviewed किया जायेगा। अगर एप्लीकेशन को अप्रूवल अप्रूवल मिल जाता है तो आपको तुरंत पैसा भी मिल जाएगा।
Dhani personal loan customer care number toll free
बहुत सारे लोगों को यहां पर धनी एप्लीकेशन को डालने में वह यहां पर अपना फॉर्म भरने में बहुत सारी परेशानी होती है कभी-कभी आकर कुछ गलतियां हो जाती है जिस को सुधारना शायद आप नहीं कर पाते हैं अगर आपको भी यहां पर कोई भी दिक्कत होती है कोई भी परेशानी होती है तो उसके लिए आप पर customer care number 18604193333 पर बात कर सकते हैं।