Bank Of Baroda Se Online Personal Loan Kaise Lete Hain In Hindi: हेलो दोस्तों आज के समय में आप सभी लोग जानते है कि पैसे की जरूरत तो हर किसी को होती है तो अगर आपको भी अपने किसी भी काम के लिए पैसे चाहिए तो अब किसी से उधार मांगने की जरूरत नहीं है क्युकी अब आप आसानी से बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन को ले सकते हो। तो कैसे हम इस बैंक से लोन को ले सकते है इसके बारे में बतायेगे। जिससे आप आसानी से लोन को ले सके।
आप सभी को पता है की आज अगर हम किसी से भी पैसे को उधार लेने जाते है तो लोग आसानी से पैसा नहीं देते है क्युकी लोगो को विशवास नहीं होता है की ये आदमी वापस पैसे को दे पायेगा भी या नहीं।
दुख तो नौकरी से हम ज्यादा पैसा नहीं कमा पाते हैं और कभी कबार हमें बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ जाती है कोई ऐसी परिस्थिति आ जाती है यहां पर हमें बहुत सारा पैसा चाहिए होता है तो उस वक्त हमें कहां पर कोई भी मदद नहीं करता तो आप उस वक्त किसी से लोन लेने जाएंगे भी तो वहां पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज देनी पड़ती है
तो कम ब्याज में लोन लेना चाहते तो आप हमेशा बैंक के पास ही जाते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा के पास जाते तो आप जैसे लोग को लेंगे बहुत सारी समस्याएं आती हैं बहुत लोगों को तो यहां पर हमने अपनी समस्याओं को देखते हुए सारी चीजों का निष्कर्ष निकालकर आपको बताया है।
Bank Of Baroda से कितना लोन मिलेगा? – Bank Of Baroda Se Online Personal Loan Kaise Lete Hain
आप लोग जानते है की अगर हम कभी भी बैंक से लोन लेते है तो वहाँ पर हमको अच्छा लोन मिल जाता है और लोन कितना मिल सकता है इसके बारे में भी आप सभी लोग जानना चाहते होंगे। तो अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा से लोन लेंगे तो आपको 10000 रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन आराम से मिल सकता है। जब भी लोन को दिया जाता है तो आपकी बैंक की हिस्ट्री को जरूर देखा जाता है और उसी के हिसाब से आपको बता दिया जाता है की अब आपको लोन कितना मिल सकता है।
Bank Of Baroda पर कितना ब्याज देना होगा?
आप लोगों को पता ही है कि हम जब भी किसी बैंक से लोन को लेते तो वहां पर हमें जहां हम वापस पैसा देते तो आकर हमें एक ब्याज देना होता है तो हम जितना रुपए का ब्याज लेते हैं तो मैं उसी प्रकार तो उस पर कितना ब्याज लगता है तो अगर हम बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें यहां पर कितना ब्याज लगता है कि यहां पर कम से कम 10 परसेंट से लेकर 22 परसेंट तक हर साल का ब्याज देना पड़ता है।
आप सभी लोग जानते कि जब भी आप किसी भी बैंक में एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो वहां पर आपको ब्याज देना पड़ता है तो यहां पर आपको कम ब्याज मिलता है वहीं से आपको लोन लेना चाहिए अगर आप यहां पर बैंक से लोन लेते तो एप्लीकेशन के तुलना करने पर बैंक हमेशा आपसे कम ब्याज लेता है।
Bank Of Baroda से कौन – कौन लोन ले सकता है।
आप सभी लोग जानते हैं कि मैं हर किसी को आसानी से लोन को नहीं देता है तो यहां पर हमें जानना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा किन-किन लोगों ऑनलाइन लोन देता है।
- अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं जो कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि गवर्नमेंट के पोर्टल पर है तो वहां पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है आप वहां पर एलिजिबल होते हैं।
- अगर हम उम्र की बात करें तो आपकी उम्र 22 साल से लेकर 60 साल तक के बीच के होने चाहिए तभी आपको यहां पर लोन मिल सकता है।
- अगर आप की नई नौकरी लगी है और आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा जब भी आप लोन लेने जाएंगे तो वहां पर आपकी नौकरी को देखा जाएगा यहां पर कम से कम आपने 2 साल तक एक जगह या किसी भी जगह पर नौकरी की है तभी आपको लोन मिल सकता है।
- जो भी आदमी लोन को ले रहा है अगर उसका अकाउंट बैंक ऑफ़ बरोदा में है तो कम से कम उसकी सैलरी 2500 तक होनी चाहिए या अगर उसका अकाउंट दूसरी बैंक में है तो उसकी कम से कम 40000 सैलरी होगी तभी उसको लोन मिल पायेगा।
Bank Of Baroda से लोन लेते समय किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- दो पासपोर्ट साइज के फोटो चाहिए।
- 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- 3 महीने की आपकी अकाउंट की ट्रांसेक्शन जिससे वो आपके लेन देन को देख सके।
- आपके एड्रेस प्रूफ की एक फोटोकॉपी।
- Id Proof के लिए आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड को भी दे सकते है।
Bank Of Baroda Loan Apply Online (Bank Of Baroda से लोन कैसे मिलेगा?)
तो सबसे जरुरी बात कर लेते है कि आप Bank Of Baroda Se Online Personal Loan Kaise Lete Hain In Hindi तो इसके लिए हम नीचे कुछ स्टेप बतायेगे जिसको फॉलो करके आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
- सबसे पहले Bank Of Baroda की वेबसाइट जाए।
- इसके बाद आपको लोन वाले ऑप्शन को देखना है।
- इसके बाद पर्सनल लोन को चुन लेना है।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी डालनी है।
- इसके बाद अपने काम की जानकारी डालनी है।
- इसके बाद अपने दस्तावजों को अपलोड कर देना है।
- इसके बाद लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- इसके बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा।
- इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड होगा ।
- इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑफलाइन बैंक में जाकर लोन को लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वहां पर जाना होगा सबसे पहले और वहां पर फिर आपको पर्सनल लोन के लिए एक फॉर्म लेना पड़ता है। उसके बाद आपको सभी जो भी इंफॉर्मेशन आपसे मांगी जाती है उस फॉर्म में भरनी होती है।
उसके बाद ही यहां पर आपका फॉर्म जमा होता है और फॉर्म जमा होने के बाद फिर उसको चेक किया जाता है और आपकी इनकम को देखा जाता है और अगर आपका यहां पर अप्रूवल मिल जाता है तो यहां पर आपको पैसा आपके अकाउंट में मिल जाता है और उस पैसे को आप कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं।
Read More About –
Dhani personal loan kaise lete hain
Lazypay Personal Loan Kaise Lete Hain
Conclusion
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको बताया कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं यहां पर हमने आपको हर छोटी से छोटी जानकारी दिए जैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कितना लोन ले सकते हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा को आपको कितना ब्याज देना होता है और यहां पर लोन के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है।
यहां पर लोन किस तरीके से ले सकते हैं हर स्टेप हमने आपको बताया तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और लोगों को और जिन लोगों को लोन लेना है बैंक ऑफ बड़ौदा से लोगों को यह आर्टिकल फॉरवर्ड करे।
I really like your blog.. very nice colors & theme.
Did you design this website yourself or did you hire someone to do it for you?
Plz respond as I’m looking to design my
own blog and would like to find out where u got this from.
many thanks
I have designed it myself. If you also want to get the work done then mail me at prashantbaghel98@gmail.com
It depends on guidelines as well as injunctions created from Islamic jurisprudence.