आज हम आपसे बात करेंगे की axis bank se loan kaise liya jata hai? एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है |यह आपको बहुत ही किफायती ब्याज दरों पर आसानी से लोन मुहिया कराता है |यहाँ आप अपनी जरूरतों के हिसाब से 50,000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
आज हम आपको axis bank se kaise loan le? के अंतर्गत सभी जानकारी बतायेंगे जैसे की – एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है , एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कितने तरह का होता है , एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से कितने तक की धनराशि का लोन मिल सकता है।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की अवधि और ब्याज दर कितना होता है ,इसके लिए जरूरी दस्तावेज, एवं एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें| यह सारी जानकारी अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |
Axis bank पर्सनल लोन क्या है?
जब हम बात कर रहे है एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने की तो हमको यह पता होना भी जरूरी है की पर्सनल लोन है क्या |जैसे की इसके नाम से ही पता लग रहा है जो लोन हम अपने निजी खर्चो के लिए लेते है उस तरह के लोन को बैंक में पर्सनल लोन के नाम से जानते है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन एक unsecured लोन में आता है |हम आपको बता देते है की unsecured लोन लेने से पहले आपको इसकी सारी जानकारी होना बहुत जरूरी है क्यूकि unsecured लोन पर लगने वाली ब्याज दर secured लोन पर लगने वाली ब्याज दर से ज्यादा होती है |
पर्सनल लोन आपको उतना ही जल्दी मिलेगा जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा |पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए एवम आवेदक की न्यूनतम मासिक वेतन 15,000 होना ही चाहिए |
Axis bank के पर्सनल लोन कितने प्रकार है ?
एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है ,जो अपने ग्राहकों को किफायती ब्याज दरों पर अनुकूलित बैंक लोन प्रदान कराता है |एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के लोन उपलब्ध कराती है ,जो की कुछ इस प्रकार है
- पर्सनल लोन([Personal Loan)
- होम लोन(Home Loan)
- कार लोन(Car Loan)
- बिसनेस लोन(Business Loan)
- टू व्हीलर लोन(Two Wheeler Loan)
- एजुकेशन लोन(Education Loan)
- गोल्ड लोन(Gold Loan)
- एफडी पर लोन(Loan against FD)
- हॉलिडे लोन(Holiday Loan)
- कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स लोन(Construction Equipment Loan)
- कमर्शियल व्हीकल लोन(Commercial Vehicle Loan)
Axis bank पर्सनल लोन की अवधि और ब्याज दर कितना होता है?
जब हम लोन लेते है तो यह बात पता होना बहुत जरूरी होता है की उस पर लगने वाली ब्याज दर कितनी है एवं उसकी अवधि क्या है ,और जब हम बात कर रहे है एक्सिस बैंक की तो यहाँ लोन लेने से पहले भी यह जानना बहुत जरूरी है की इस पर लगने वाला ब्याज दर कितना है।
एक्सिस बैंक आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर अच्छी राशि में लोन देता है ,यहाँ लगने वाला ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष के हिसाब से शुरू होता है और इसकी भुगतान अवधि न्यूनतम 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक होती है या हम ऐसा भी कह सकते है 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय दिया जाता है भुगतान चुकाने के लिए |
कोई भी लोन लेने से पहले उसके उपर लगने वाली ब्याज दर का पता होना बहुत ही आवश्यक है ऐसा करना आपको बाद में भुगतान के वक़्त होने वाली परेशानियों से बचाता है |
एक्सिस बैंक आपको equated monthly installment की भी सुविधा प्रदान करता है जिससे भुगतान चुकाना का बोझ काफी हद तक कम हो जाता है ,इस भुगतान को आप 12 महीने से लेकर 60 महीने के बीच कभी भी दे सकते है |
Axis bank se loan कितनी राशि तक मिल जाता है ?
एक्सिस बैंक आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए 15 लाख तक का अधिकतम पर्सनल लोन प्रदान करता है और इसकी न्यूनतम राशि 50,000 रुपए तक है ,इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए |हालाँकि आपको कितनी लोन राशि मिलेगी यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि -आपकी मासिक इनकम कितनी है , डेट तो इनकम रेशों ,आपका क्रेडिट स्कोर ,आपकी जॉब प्रोफाइल , आदि |
Axis bank ki loan की पात्रता क्या है?
अब हम बात करते है एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए |एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए जो जरूरी पात्रता है वह इस प्रकार है –
- आपकी न्यूनतम मासिक वेतन 15000 रुपए होना चाहिए |
- एक्सिस बैंक में खाता होना अनिवार्य है |
- आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आपका किसी MNC कंपनी ,पब्लिक और प्राइवेट कंपनी ,किसी सरकारी दफ्तर में कार्यरत या खुदका कोई बिज़नस होना अनिवार्य है |
- आपके पास सिबिल स्कोर होना चाहिए जिसकी कम से कम राशि है 700 होनी ही चाहिए ,और यदि इससे अधिक है तो यह बहुत अच्छा है |
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए |
Axis bank se loan लेने के जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए ?
किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले आप यह जरूर पता करें की उस लोन को लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे ,जिससे की जब आप लोन लेने की प्रक्रिया कर रहे हो तो किसी भी तरह की दिक्कत न हो | एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको किस किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी यह आज हम आपको बता रहे है –
- एक्सिस बैंक लोन देने से पहले आपकी KYC कराता है जिसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज का होना अनिवार्य है जैसे की – आपका आधार कार्ड ,आपका पैन कार्ड, आपका ड्राइविंग लाइसेंस ,आपका वोटरइड कार्ड, आपका पासपोर्ट, नाम और पते के विवरण के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जरी एक पत्र |
- आप जिस जगह काम कर रहे है आपको वहाँ एक कार्ड दिया जाता है जो कर्मचारी इड कार्ड कहलाता है ,यह कार्ड भी हो तो अच्छा है |
- आपके बैंक अकाउंट का विवरण और यदि यह सैलरी अकाउंट है तो उसका पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए |
- विधिवत हस्ताक्षरित लोन समझौता /ईसीएस फॉर्म |
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र |
- प्रोसेसिंग फीस चेक |
- आपके सभी दस्तावेजों का स्वप्रमारित होना आवश्यक है |
Axis bank se loan kaise liya jata hai – Axis bank se loan के लिए कैसे आवेदन करें?
एक्सिस बैंक आपको दोनों ही तरीके से लोन लेने की सुविधा मुहिया कराती है ,आप अगर चाहते है की घर बैठे ही मिनटों में आपका लोन अप्रूव हो जाये ,तो आप एक्सिस बैंक का ऑनलाइन प्रोसेस अप्लाई करेंगे | यदि आपको एक्सिस बैंक का ऑनलाइन प्रोसेस समझ नहीं आता है ,तो अपने शहर की नजदीकी एक्सिस बैंक की ब्रांच जो वहाँ उपलब्ध है वहाँ जाकर आप अपनी पसंद के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
यहाँ हम आपको एक्सिस बैंक का ऑनलाइन प्रोसेस बता रहे है की आप मिनटों में बिना कहीं जाये कैसे लोन के लिए अप्लाई करें ,यह जानने के लिए नीचे दिए हुए सारे नियम अच्छे से फॉलो करें |
- एक्सिस बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट खुलने पर आपको कई तरह के लोन की सूची दिखाई देगी -इसमें से आपको जो लोन लेना है उस पर अप्लाई करें ,यहाँ हम पर्सनल लोन लेना चाहा रहे है ,इसलिए हम पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
- अब आपके सामने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म होगा ,इस फार्म में आपको अपनी सारी निजी जानकारी भरनी है जो मांगी गयी है |
- आपने जो मोबाइल नंबर फार्म में भरा था उसी नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा ,उस OTP को दर्ज करके आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी |
- अगर आप नए ग्राहक है तो आपको यहाँ अपने KYC दस्तावेज और अपनी इनकम का विवरण यहाँ अपलोड करना होगा |
- बैंक आपके दिए हुए दस्तावेजों का सत्यापन करेगा ,अगर आप दिए हुए सारे मानदंडों को पूरा करते है ,तो 5 मिनट के अंदर ही आपको पता चल जायेगा की आपको लोन मिल पाएगा या नहीं |
- पात्रता मिलने के बाद आपके पास एक्सिस बैंक के अधिकारी से कॉल आएगा जिसमें आपको जानकारी दी जाएगी की बैंक आपको कितनी राशि तक का लोन प्रदान कर सकती है |
- वेरीफाई होने बाद आपकी मांगी गयी लोन राशि आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी|
- यह सारी प्रक्रिया समाप्त होने में 30 दिन का समय लग सकता है |
Read More About : Phonepe se loan kaise lete hain
Conclusion
यहाँ हमने आपको axis bank se loan kaise liya jata hai? से जुडी सारी जानकारी आपसे साझा की, हमने यहाँ यह जाना की एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है,इसकी अवधि और ब्याज कितनी हो सकती है, हमको कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए होगे लोन लेने के लिए ,हम कितनी राशि तक लोन ले सकते है, पात्रता क्या होनी चाहिए ,इत्यादि |
उम्मीद है आप सभी को axis bank se kaise loan le की जानकारी समझ आ गयी हो और पसंद भी आई हो तो अपने दोस्तों से साथ शेयर जरूर करे।
FAQ (Frequently Asked Questions)
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने तक समय दिया जाता है ,जिसके अंतराल में आपको ली गयी राशि चुकानी होती है |
पर्सनल लोन का भुगतान चुकाने के बोझ को कम करने के लिए एक्सिस बैंक आपको ईएमआई(समान मासिक क़िस्त)की सुविधा भी प्रदान करती है |जिसमें आप 12 महीने से 60 महीने के बीच कभी भी अपने लिए हुए लोन की राशि का भुगतान कर सकते है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन चुकाने की क्या अवधि है ?
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने तक समय दिया जाता है ,जिसके अंतराल में आपको ली गयी राशि चुकानी होती है |
पर्सनल लोन का भुगतान चुकाने के बोझ को कम करने के लिए एक्सिस बैंक आपको ईएमआई(समान मासिक क़िस्त)की सुविधा भी प्रदान करती है |जिसमें आप 12 महीने से 60 महीने के बीच कभी भी अपने लिए हुए लोन की राशि का भुगतान कर सकते है |
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होना चाहिए है |