Amazon icici credit card kaise apply kare

 Amazon icici credit card kaise apply kare : हेलो दोस्तों आज कल सभी के पास है स्मार्टफोन तो होता ही है। अब जब सबके पास एक मोबाइल होगा और साथ में  इंटरनेट होगा तो ऑनलाइन शॉपिंग भी होगी। वैसे तो आज कल अगर ऑनलाइन शॉपिंग की बात करे तो amazon application का उपयोग सबसे ज्यादा होता है।

अमेज़न भी अब बहुत अच्छे अच्छे ऑफर लाता रहता है जिससे उसके customer अधिक से अधिक हो सके। तो अमेज़न ने अब सबके लिए icici के credit card पर ऑफर लाया है जिससे आपको एक्स्ट्रा कैशबैक मिल सकेगा। लेकिन ये तभी मिलेगा जब आप amazon icici credit card को बनवाते हो।

तो इस क्रेडिट कार्ड को हम कैसे बनवा सकते है और इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट हमको देना पड़ेगा और किस तरीके से हमारा एक क्रेडिट कार्ड बनेगा उसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है।

Amazon icici credit card kaise apply kare ,amazon icici credit card apply ,amazon icici credit card customer care ,amazon credit card apply ,amazon icici credit card limit ,amazon pay icici credit card eligibility ,amazon icici credit card status ,amazon icici credit card review ,amazon credit card application status

Amazon icici credit card kaise apply kare in hindi

अगर आपके पास पैसा नहीं है और आपकी सैलरी अगले महीने मिलने वाली है लेकिन आपको घर के कामो के लिए पैसा चाहिए। तो आप किसी से उधार मांगने जायेगे लेकिन अगर फिर भी आपको कही से भी पैसा नहीं मिलता है तो बहुत परेशानी आ जाती है। लेकिन अब इस परेशानी से आपको छुटकारा मिलने वाला है।

अब जैसे आपको डेबिट कार्ड मिलता है किसी भी बैंक का उसी प्रकार से एक क्रेडिट कार्ड भी बनता है। तो अगर आप क्रेडिट कार्ड को बनवा लेते है तो उसमे आपको एक लिमिट तक का पैसा मिलता है जिसको आप कही पर भी खर्च कर सकते हो और 45 दिन के अंदर में अगर आप उस खर्च किये पैसे को वापस करना होता है।

इससे आपको तब फैयदा मिल सकता है जब आपके पास बिलकुल भी पैसा नहीं होता है और आपकी सैलरी आने में वक़्त होता है तो आप इसका उपयोग करके अपने सभी काम को कर सकते हो।

Amazon icici credit card kaise apply karte hain

अगर आप भी अमेज़न का आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपका icici bank में एक अकाउंट होना बहुत जुरूरी है। अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते हो या फिर आपकी खुद की कोई कंपनी है जिससे आपके आकउंट में अच्छे खासे transaction होते है तो क्रेडिट कार्ड बनने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता है।

  1. सबसे पहले आपको icici bank में एक अकाउंट ओपन करवा लेना है।
  2. अब आपको अमेज़न एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है।
  3. अब होम पेज पर ही आपको amazon icici credit अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आपको अपने नंबर से वेरीफाई करना होगा।
  5. अब आपसे कुछ डिटेल मांगी जायेगी जिसको सही से भर देना है।
  6. अब सबमिट करना है।
  7. अब आपके एप्लीकेशन को अगर अप्रूवल मिलता है तो तुरंत icici के एप्लीकेशन में आपका क्रेडिट कार्ड दिखने लगेगा और कुछ दिनों में पोस्ट के जरिये physical credit card भी मिल जाता है।

Amazon icici credit card eligibility

  1. आपका icici bank में अकाउंट होना चाहिए।
  2. आपकी उम्र 21 की होनी चाहिए।
  3. आपकी कोई भी नौकरी होनी चाहिए।
  4. अपने icici अकाउंट maintain होना चाहिए।

Amazon icici credit card ke benefits in Hindi

  1. इस क्रेडिट कार्ड में आपको किसी भी प्रकार का hidden charge नहीं देना होता है।
  2. यहाँ पर आपको अमेज़न से शॉपिंग करने पर 5 % तक का reward point मिल जाता है।
  3. अमेज़न पर अलग अलग ऑफर भी चलता है कि अगर आप अमेज़न क्रेडिट कार्ड बनवाते हो तो आपको amazon pay में 600 रुपये तक का रिवॉर्ड भी मिल सकता है।
  4. अगर किसी भी अमेज़न से लेते हो तो आप क्रेडिट कार्ड से उसे emi पर ले सकते हो। अगर आप 6 महीने की emi लेते हो तो उस पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा।

Conclusion

यहाँ पर हमने आपको बताया की अमेज़न क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे हम Amazon icici credit card kaise apply kare साथ में आपको ये भी बताया की इसके क्या क्या फैयदे भी होते है। अगर आप भी कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड लेते की सोच रहे हो यहाँ पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता हो तो आप इस कार्ड को बनवा सकते हो। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment