Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain

Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain: हेलो दोस्तों आज के वक़्त में आप सभी लोग जानते है कि लोगो को अपने घरो के छोटे छोटे कामो के लिए कितना पैसे की जरूरत पड़ती रहती है। अब अगर हम लोन की बात करे तो हर कोई लोन को भी नहीं ले पाता है क्युकी उन्हें सही जानकारी नहीं होती है।

अगर आप भी किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हो फिर भी आपको लोन चाहिए होता है क्युकी यहाँ पर आप काम करने जाते है वहाँ से जो भी पैसा आपको मिलता है उससे आपका गुज़ारा नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से आपको और पैसा चाहिए होता है।

यही पर कुछ लोग गाँव के होते है वो साहूकारों से कर्ज़ा ले लेते है और बाद में ब्याज का पैसा ज्यादा बता के गरीब लोगो को लूट लिया जाता है। लेकिन अगर आप किसी सही जगह से ऑनलाइन लोन को लेते है तो वहां पर आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना होता है और आपके साथ कुछ भी धोखादड़ी नहीं हो पाती है।

कुछ लोगो के मन में अब सवाल आरहा होगा कि आखिर हम कहाँ से लोन को ले जिससे किसी भी चीज़ की दिक्कत ना हो तो आप Cashpost Se Online Loan Ko Le Sakte hai लेकिन लोन को लेने से पहले आपको cashpost के बारे में भी जानना जरुरी है कि आखिर किस तरह से हमे यहाँ पर लोन को दिया जाता है।

Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain

Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain – Cashpost Application

तो सबसे पहले हम आपको बता दे कि cashpost एक एप्लीकेशन है जिसके जरिये बहुत लोग ऑनलाइन लोन को ले चुके है। यहाँ पर लोन लेने के लिए आपको कही पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और इस एप्लीकेशन से रिलेटेड सभी जानकारी आपको यहाँ पर मिल जाती है। Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain

CashPost से कितने रूपए तक लोन मिलेगा?

आप लोग को तो पता ही है छोटे छोटे खर्च के लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ती ही है अगर आपको बहुत ज्यादा रुपयों का लोन नहीं चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन की तरफ जा सकते है। अब बात कर ले की आखिर कितना पैसा हम इस एप्लीकेशन के जरिये ले सकते है। तो आपको यहाँ पर 50000 रूपये तक का ही लोन मिल सकता है।

तो Online Loan का जो पैसा है वह तो कम मिलता है लेकिन अगर आपको दस या बीस हज़ार रुपयों की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी से यहाँ से ले सकते है।

CashPost लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

आप सभी लोग जानते है कि जिस भी एप्लीकेशन से आप ऑनलाइन लोन को लेते है वहाँ पर ब्याज भी देना होता है तो यहाँ पर भी 36 % सालाना ब्याज लगता है। तो अगर आप इतना ब्याज दे सकते है तभी इस लोन को लेने की सोचे।

अगर आपको इसका ब्याज ज्यादा लगता है तो आप और भी लोन एप्लीकेशन की तरफ जा सकते है जो कि इससे कम ब्याज लेते है लेकिन वहाँ पर आपको सभी डॉक्यूमेंट भी चाहिए होते है।

CashPost आपको कितने समय के लिए लोन देता है?

लोन को एक बार लेने के बाद आपको 90 दिन से लेकर 180 दिन तक का समय दिया जाता है जिसमे आपको ब्याज के साथ पूरा पैसा ऑनलाइन एप्लीकेशन में ही जमा करना होता है। तो यहाँ पर जो दिन दिए जाते है वह काफी है जिसमे आप पूरा पैसा आराम से वापस कर सकते है।

Cashpost Online Loans App से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सैलरी स्लिप

Cashpost Loan App से कौन – कौन लोन ले सकता है?

  1. जो भी लेगा वो का नागरिक होना चाहिए।
  2. लोन लेने वाले की उम्र 18 से 59 साल के बिच में होनी चाहिए।
  3. कम से कम आपकी मासिक आय 12 हजार होनी चाहिए।

CashPost App के Features?

  1. यहाँ पर आपका सभी काम ऑनलाइन ही हो जाता है।
  2. यहाँ पर बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देने होते है।
  3. cashpost app से हमे जल्दी लोन अप्रूवल मिल जाता है।
  4. cashpost app के माध्यम से लोन की राशि सीधे बैंक में आ जाती है।
  5. यहाँ पर आपका credit score नहीं देखा जाता है।
  6. अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो आप यहाँ से लोन लेकर आराम से अच्छा कर सकते है।
  7. यहाँ पर लोन को वापस करने का काफी ज्यादा वक़्त मिल जाता है।
  8. आप भारत में कही से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।

CashPost से लोन कैसे लिया जाता है?

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से cashpost application को इनस्टॉल करना है।
  2. अब अपने मोबाइल नंबर से otp के माध्यम से एक अकाउंट बनाना है।
  3. अपनी कुछ बसिक डिटेल को भर देना है।
  4. अब जितने रुपयों का आपको लोन चाहिए उसको चुनना है।
  5. अपने आधार और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड कर देना है।
  6. अब अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को भरना है।
  7. अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करना है।
  8. अब कुछ दिन इंतज़ार करना है जैसे ही आपका लोन अप्रूवल होता है उसके तुरंत बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
  9. अब इन पैसो को कही पर भी खर्च कर सकते है।

CashPost Loan Customer Care Number – Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain

अगर आपको लोन को लेते वक़्त किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप cashpost के customer care number 8800814961 पर कॉल करके अपनी सभी परेशानी बता सकते है। अगर आप ईमेल से बात काना चाहते है तो cashpostservice@cashpost.in पर मेल को भेज कर बात कर सकते है।

Conclusion

तो यहाँ पर हमने आपको बताया है कि Cashpost Se Online Loan Kaise Liya Jata Hain और किन किन डॉक्यूमेंट की यहाँ पर जरूरत पड़ती है। अगर आप भी cashpost से लोन लेने की सोच रहे है तो ऊपर बताये हुए तरीको से यहाँ पर लोन को ले सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पंसद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment