भारतीय स्टेट बैंक

“”

READ FULL

SBI Personal Loan Type 

1. एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन 2. SBI पर्सनल लोन 3. SBI एक्सप्रेस बंधन 4. SBI कवच पर्सनल लोन 5. SBI क्विक पर्सनल लोन 6. SBI फेस्टिवल लोन 7. SBI सरल लोन

एसबीआई पर्सनल लोन की अवधि

अवधि न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 6 साल तक होती है।

कितनी राशि तक मिलता है

न्यूनतम राशि 25,000 रुपए  और 20 लाख तक का अधिकतम राशि तक मिल जाती है।

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

आपका सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए।

SBI Personal Loan की पात्रता

1. आपकी न्यूनतम मासिक वेतन 12500 2. आपके पास फॉर्म 16 या 2 साल का आयकर रिटर्न होना चाहिए । 3. एसबीआई बैंक में खाता होना अनिवार्य है । 4. आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए । 5. आपका किसी MNC कंपनी ,पब्लिक और प्राइवेट कंपनी ,किसी सरकारी दफ्तर में कार्यरत या खुदका कोई बिज़नस होना अनिवार्य है । 6. आपके पास सिबिल स्कोर होना चाहिए जिसकी कम से कम राशि है 700 होनी ही चाहिए ,और यदि इससे अधिक है तो यह बहुत अच्छा है । 7. आपको भारत का नागरिक होना चाहिए ।

SBI Personal Loan की पात्रता

1. एसबीआई से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । 2. वेबसाइट खुलने पर आपको कई तरह के लोन की सूची दिखाई देगी -इसमें से आपको जो लोन लेना है उस पर अप्लाई करें ,यहाँ हम पर्सनल लोन लेना चाहा रहे है ,इसलिए हम पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । 3. ऐसा करने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन की सारी सूची खुल जाएगी, उसमें से आप जो भी लोन लेना चाहते है वह सेलेक्ट करें । 4. अब आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा । 5. अब आपके सामने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होगा ,इस फॉर्म में आपको अपनी सारी निजी जानकारी भरनी है जो मांगी गयी है । 6. आपने जो मोबाइल नंबर फॉर्म में भरा था उसी नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा ,उस OTP को दर्ज करके आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी । 7. अगर आप नए ग्राहक है तो आपको यहाँ अपने KYC दस्तावेज और अपनी इनकम का विवरण यहाँ अपलोड करना होगा । 8. अगर आप दिए हुए सारे मानदंडों को पूरा करते है ,तो 5 मिनट के अंदर ही आपको पता चल जायेगा की आप लोन लेने के लिए पात्र है या नहीं । 9. पात्रता मिलने के बाद आपके पास एसबीआई बैंक के अधिकारी से कॉल आएगा । 10. वेरीफाई होने के 24 घंटे के अन्तराल ही आपके ली गयी लोन राशि आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी ।